स्थानीय झंडा चौक स्थित सदर विधायक मनीष जायसवाल के विधायक कार्यालय परिसर एवं वाहन को नीडसम टेक सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा सोमवार को सैनिटाइज किया गया।
हजारीबाग के श्वेता सिंह एवं बृजेश कुमार ने स्टार्टअप किया जिसके माध्यम से लोगों को घर बैठे हर तरह की आवश्यक सेवाएं जैसे सैनिटाइजेशन, इलेक्ट्रिशियन प्लंबर होम ट्यूशन, ब्यूटी पार्लर, हाउस क्लीनिंग, घरेलू उपकरण, कंप्यूटर लैपटॉप की मरम्मत एवं अन्य आवश्यक सेवाएं घर पर उपलब्ध कराती है।
हजारीबाग विधायक मनीष जयसवाल जी ने इनकी सेवाओं का सराहना करते हुए इसमें कुछ अन्य सेवाएं जैसे ड्राइवर होम क्लीनिंग सर्विस को इससे जोड़कर लोगों को बेहतर सर्विस उपलब्ध कराने का मार्गदर्शन दिया।

मौके पर सदर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा की जनसेवा में विधायक कार्यालय पूरे कोरोना संक्रमण काल के दौरान अबतक सक्रिय और सेवारत हैं। इस दौरान उक्त संक्रमण के खतरे को लेकर सभी तरह के एहतियात भी बखूबी बरता जा रहा है, ताकि यहां आने वाले लोगों के साथ कार्यालय कर्मीगण पूरी तरह सुरक्षित रह सकें।
उन्होंने आम- आवाम से भी अपील करते हुए कहा की आप सभी भी अपने दैनिक जीवन में फेस कवर, हैंड वास, हैंड सैनेटाइज का नियमित उपयोग करें और सामाजिक दूरी का पालन जरूर करें ।